कदम और जॉन दोनों ने ही 9.5 अंक हांसिल किये
केरल के जॉन वेणी को दुसरे स्थान के साथ संतोष करना पड़ा
गुरुग्राम की दमयंती सक्सेना व महाराष्ट्र के अर्जुन भंडारी को सबसे कम आयु की प्रतिभागी का पुरस्कार
गुरुग्राम : जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में सेक्टर 45 स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल में चल रही 31वीं राष्ट्रीय अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता में लड़कों में महाराष्ट्र के कदम ओम मनीष और लड़कियों में केरला की अनुपम एम् श्रीकुमार ने प्रतियोगिता अपने नाम कर ली | केरल के जॉन वेणी को दुसरे स्थान के साथ संतोष करना पड़ा | कदम और जॉन दोनों ने ही 9.5 अंक हांसिल किये |
तेलंगाना के विश्वक सेन और आदिरेड्डी अर्जुन 9-9 अंक लेकर क्रमश:तीसरे और चौथे स्थान पर रहे | राजस्थान के यष भरदिया, तेलंगाना के शैक सुमेर अर्श और ओडिशा के स्रियांश दास 8.5 अंकों के साथ क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर, तमिलनाडु के जिदंबरीश, रोहित, इलामपारथी, गोवा के साईराज दिलीप, आंध्र प्रदेश के ज्ञान साई संतोष, कर्नाटक के अपूर्व कांबले, अर्णव मुरलीधर, तमिलनाडु के वरुणसत्या, ओडिशा के कौस्तव दाश और वेस्ट बंगाल के सौरीन भट्टाचार्य आठ उनके लेकर क्रमश: आठवें से सत्रहवें स्थान पर रहे |
गुरुग्राम की दमयंती सक्सेना को लड़कियों सबसे कम आयु की प्रतिभागी और लड़कों में महाराष्ट्र के अर्जुन भंडारी को सबसे कम आयु के प्रतिभागी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने बताया की इस प्रतियोगिता में कुल मिलकर दो लाख रूपये राशि के नगद इनाम बांटे गए | विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी, नगद इनाम और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | लड़के और लड़कियों के वर्ग में प्रथम खिलाडी को 26,000/- दुसरे स्थान पर रहने वाले को 20,000/- तीसरे को 13,400/- चौथे को 8,000/- पांचवें को 5,400/- छठे स्थान को 4,000/- सातवें से बारहवें को 2,000/- और तेरहवें से बीसवें स्थान पर रहने वाले खिलाडी को 1,400/- रूपये का नगद इनाम दिया गया |
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हरियाणा प्रमुख, समाजसेवी एवं प्रसिद्द व्यवसायी श्री पवन जिंदल ने मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार वितरण किया | श्री पवन जिंदल ने सफल प्रतियोगिता के लिए आयोजकों को बधाई दी और भविष्य में और भी प्रतियोगिताएं कराने के लिए प्रोत्साहित किया | इस अवसर पर दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के प्रधान श्री राजू वर्मा, महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा, उपप्रधान श्री उम्मेद शर्मा, श्री अजय गोयल, सह सचिव श्री राजपाल चौहान, श्री देविंदर सूरी, जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव के प्रधान श्री अनिल परनामी, उपप्रधान श्री राकेश चावला, श्री देश रतन गुलाटी, श्रीमती भावना अहलुवालिआ, श्रीमती सारिका भरानी, श्रीराम ग्लोबल स्कूल के श्री विजय गुप्ता समेत अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे| नौ दिन चली इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने के लिए राष्ट्रीय संघ आल इंडिया चैस फेडेरशन की तरफ से श्री विपनेश भरद्वाज, श्री राजकुमार और श्री जितेंदर चौधरी को नियुक्त किया गया था जिन्होंने बखूबी अपना काम निभाया और प्रतियोगिता बिना किसी विवाद के संपन्न हो गयी | धन्यवाद ज्ञापन देते हुए दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने अपने अलग ही अंदाज़ में खिलाडियों, अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन, मुख्य अतिथि, चीफ ऑर्बिटर, अरबिटर्स, पत्रकार और छायाकार बंधुओं का आभार प्रगट किया |